सावधान! टाइपिंग की आवाज सुनकर AI चुरा सकता है आपका पासवर्ड, रिसर्चर भी हैरान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी (AI) को लेकर एक नया खुलासा हुआ है.
इस खुलासे को जानने के बाद आप भी हैरान और परेशान हो जाएंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, AI आपकी टाइपिंग की आवाज सुनकर आपके पासवर्ड को चुरा सकता है.
हैरानी तब हुई जब वैज्ञानिकों ने इसका लर्निंग मॉडल तैयार किया.
इस दौरान इसकी सटीकता 95 फीसदी तक सही आंकी गई.
आसान भाषा में समझें तो AI ने कीबोर्ड की आवाज सुनकर 95 फीसदी पासवर्ड सही बताएं.
ये प्रशिक्षण डरहम, सरे और रॉयल होलोवे विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों ने किया है.
शिक्षाविदों ने इसी तरह जूम को भी परीक्षण में रखा.
ये भी 93 प्रतिशत की सटीकता के साथ जवाब बताने में सक्षम था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें