अगस्त में दो बड़े Long Weekend, जानें कहां घूम सकते हैं!

अगस्त में दो बड़े Long Weekend, जानें कहां घूम सकते हैं!

अगस्त के महीने में दो लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं, जिसमें आपको एक दिन की छुट्टी ले कर 4 दिन का वीकेंड ले सकते हैं

12 से 15 अगस्त तक पहला लॉन्ग वीकेंड है इसमें सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन के लिए घूमने जा सकते हैं

वहीं अगस्त में दूसरा लॉन्ग वीकेंड 26 से 30 तारीख तक का है। इस हफ्ते में ओणम है

ये राजस्थान का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है

Mount Abu 

बारिश के दिनों में यहां की बारिश देखने लायक होती है 

यहां घूमने की कई जगहें है उनसे दिलवाड़ा मंदिर, रघुनाथ मंदिर,टॉड रॉक सबसे अच्छी जगहों मे से एक है

 ये मेघालय की सबसे खूबसूरत जगहो में एक है 

Cherrapunji 

 चेरापूंजी उन लोगों के लिए अच्छी जगहें है जो नदियों और गुफाओं जैसी जगहों को देखना पसंद करते है

यहां घूमने की कई जगहें है नोहकलिकाई फॉल्स,  ब्रिज,मावसमाई गुफा ये काफ़ी अच्छी जगहें हैं

ये कर्नाटक की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. चिकमंगलूर में कॉफी के बागान, घास के पहाड़ देखने को मिलते है

Chikmagalur 

यहाँ घूमने के लिए कई सारी जगह है मुल्लायनगिरी,हेब्बे फॉल्सकॉफी एस्टेट अच्छी जगह में से एक है

इन जगहों पर आप अपनी छुट्टियां काफी मजेदार और यादगार बना सकते है