घर में है तोता तो हो सकता है....
आज कल लोग गिफ्ट में पेट्स और बर्ड्स देना पसंद करते हैं.
इन गिफ्ट्स में पहली चॉइस ऑस्ट्रेलिया तोते बन गए है.
इनकी आवाज भी कानों को बहुत अच्छी लगती है.
इनसे घर की एनर्जी पॉजिटिव रहती है.
एक ऑस्ट्रेलियाई तोते की कीमत 400 रुपए है.
एस्ट्रो सुनील बताते हैं ज्योतिष शास्त्र में बर्ड्स पालना अच्छा होता है.
घर में तोता पालने से घर के लोग कम बीमार पड़ते हैं.
घर में तोता है तो राहु, केतु और शनि का दुष्प्रभाव कम हो सकता है.
तोते को घर में रखने से अकाल मृत्यु के योग भी टल सकता हैं.
लखनऊ में सिर्फ 1000 रुपये में मस्त शॉपिंग….
लखनऊ में सिर्फ 1000 रुपये में मस्त शॉपिंग….