कभी कुछ नहीं भूलती ये महिला, लोग समझते हैं अनोखा वरदान मगर असल में है अभिशाप!

ऑस्ट्रेलिया की रेबेका शारॉक 31 साल की हैं, उन्हें 18 साल की उम्र से अभी तक हर घटना याद है.

आप सोचेंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, लोगों को बचपन में पढ़ा 'क, ख, ग, घ' भी याद रहता है.

पर क्या ये याद हो सकता है कि 15 साल पहले आपने क्या खाया था? कहां गए थे, क्या कपड़े पहने थे?

रेबेका एक बेहद विचित्र सिंड्रोम, हाइपरथाइमेसिया से ग्रसित हैं.

सिंड्रोम को हायली सुपीरियर ऑटोबायोग्राफिकल मैमोरी यानी हाइपरथाइमेसिया का नाम दिया गया है.

इस सिंड्रोम में लोगों को अपनी जिंदगी से जुड़ी बेहद छोटी घटनाएं भी बिल्कुल साफ याद रहती हैं.

दुनिया में इस सिंड्रोम वाले सिर्फ 80 लोग ही हैं. उनके लिए ये अभिशाप जैसा है.

वो आसानी से बता सकती हैं कि साल 2007 में किसी महीने की 15 तारीख को क्या दिन रहा होगा.

रेबेका को दुखभरी बातें भी हमेशा याद रहती हैं, जिससे उन्हें डिप्रेशन हो जाता है.