Avanti Feeds के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News May 21, 2024
अवंती फीड्स के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
एनिमल फीड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अवंती फीड्स के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 45000 पर्सेट से ज्यादा रिटर्न दिया है
अवंती फीड्स के शेयर 18 मई 2024 को 538.25 रुपये पर बंद हुए हैं. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 598.60 रुपये है
कंपनी के शेयर 18 मई 2024 को 538.25 रुपये पर बंद हुए हैं. कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 45239 पर्सेट का जबरदस्त उछाल आया है
अवंती फीड्स का मार्केट कैप फिलहाल 7333 करोड़ रुपये है. अवंती फीड्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 43.25 पर्सेट है
पिछले एक साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में करीब 48 पर्सेट का उछाल आया है
अवंती फीड्स ने अपने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है
एक साल पहले 2023 को यह स्टॉक 363.20 रुपये पर था. जिसमें 47.54 प्रतिशत के रिटर्न के बाद यह स्टॉक 535.85 रुपये पर पहुंच गया
इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक यह स्टॉक 22.51 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है