किस देश के डॉक्टरों की सेलरी कितनी?
World of Statistics ने अलग-अलग देशों के डॉक्टरों की एवरेज सेलरी बताई है.
स्विट्जरलैंड के डॉक्टर सबसे ज्यादा $388,623 पाते हैं.
इसके बाद अमेरिका के डॉक्टर $316,000 एवरेज सेलरी पाते हैं.
कनाडा के डॉक्टरों को $194,777 मिलते हैं.
जर्मनी के डॉक्टरों की एवरेज सेलरी $183,000 है.
यूके के डॉक्टरों का एवरेज मेहनताना $138,000 है.
साउदी अरब में $138,000, तो चीन में $138,000 है.
भारत में डॉक्टरों को औसत $11,581 मिलते हैं.
पाकिस्तान में डॉक्टरों को औसतन $8,708 सेलरी मिलती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें