कभी की भूतों से बात, तो कभी एक्ट्रेस ने 7 बार रचाई शादी!
अविका गौर ने ‘बालिका वधू’ से पहचान बनाई.
इस सीरियल में उन्होंने ‘आनंदी’ का किरदार निभाया था.
उसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’ में ‘रोली’ के रोल में दिखी थीं.
इस शो में उन्होंने दीपिका कक्कड़ संग लीड रोल अदा किया था.
अविका गौर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने TV क्यों छोड़ा.
एक्ट्रेस के कहा था कि वह टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट से तंग आ गई थीं.
उन्होंने बताया था कि शो में उनकी 6-7 बार शादी हुई थी.
वह कभी भूतों से बात करतीं, तो कभी बार-बार शादी होती.
इन सब से परेशान होकर उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया.