आपकी चलती कार बन जाएगी ‘शोला’, भूल कर भी न छोड़ें ये चीज़ें
गर्मियों में कार में आग लगने के मामले बढ़ जाते हैं.
अधिक टेम्प्रेचर से कार में शाॅर्ट सर्किट का खतरा होता है.
सीएनजी और पेट्रोल लीकेज भी आग लगने के मुख्य कारण हैं.
ऐसे में आपको जानना चाहिए कि कार को कैसे सेफ रख सकते हैं.
कार में कहीं सीएनजी, पेट्रोल लीकेज हो तो उसे ठीक करवाएं.
केबिन में सिगरेट की चिंगारी आग को दावत दे सकती है.
परफ्यूम, स्प्रे, अल्कोहल जैसी चीजों से भी आग का खतरा रहता है.
कार के अंदर लाइटर और गैस कैन भी गर्मियों में न रखें.
खराब या लूज वाररिंग भी आग का कारण बन सकती है.
बैटरी वाले इलेक्ट्राॅनिक गैजेट, पाॅवरबैंक और सेल को भी न छोड़ें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें