बच्चों को भूलकर भी न दें ये फूड्स

बच्चों को भूलकर भी न दें ये फूड्स

बच्चों को कम उम्र से ही स्वस्थ खान-पान की आदतें सिखाने से उन्हें फिट और सक्रिय रहने में मदद मिलती है

 फ्रेंच फ्राइज़ में Acrylamide का का लेवल अधिक होता है जो कैंसर पैदा करने का कारण बन सकता है

French Fries

 इसमें ऊर्जा की मात्रा अधिक होती है लेकिन उनमें बच्चे के आहार के लिए कोई पोषण नहीं होता है. इसके नियमित सेवन से वजन अधिक बढ़ जाता है

Drinks

बच्चों को मिठाइयाँ बहुत पसंद होती हैं, लेकिन चीनी से बनी मिठाइयाँ दांतों में सड़न का कारण बनती हैं

Sweets

इसमें अधिक चीनी, नमक और Preservatives से भरपूर होते हैं, इनके अत्यधिक सेवन से अधिक मोटापा जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं

Processed Food

इसके सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं

Fast Food

ये नाश्ते के लिए एक अच्छा विकल्प लग सकता है, लेकिन ये आपके बच्चे के दांतों के लिए हानिकारक हैं

Packaged Cereals

इसमें Highly Processed और Mentor होते हैं जो बच्चों के लिए अच्छे नहीं होते हैं

ketchup

 इस में चीनी की मात्रा अधिक होती है जो बच्चो के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं

Chocolate