प्रणति तिवारी
गंदे चेहरे पर कभी फेस पैक न लगाएं. ऐसा करने से परिणाम खराब हो सकता है.
चेहरे को हमेशा हल्का गीले कर लें, इसके बाद ही पैक लगाएं. सूखी त्वचा पर न लगाएं.
पैक की बहुत मोटी या बहुत पतली परत न लगाएं. हमेशा एक समान लेयर लगाना चाहिए.
फेस पैक को चेहरे पर जरूरत से ज्यादा देर तक न छोड़ें, इससे त्वचा रूखी हो सकती है.
पैक हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. इससे त्वचा पर रैश या इरिटेशन हो सकती है.
फेस पैक को रगड़कर हटाने से बचें. इसे हल्के हाथों से धोकर ही निकालें.
पैक लगाने के तुरंत बाद धूप में बाहर न जाएं. इससे त्वचा पर रैशेस हो सकते हैं.
हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार ही सही फेस पैक चुनें, इससे स्किन डैमेज नहीं होगी.
फेस पैक के बाद मॉइस्चराइजर का उपयोग करना न भूलें. इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी.