एतिहासिक

होगी दिवाली

Rohit Jha/News

अयोध्या में इस साल की दिवाली को एतिहासिक करने की तैयारी

योगी सरकार 28 से 31 अक्टूबर तक अयोध्या में भव्य दिवाली आयोजित करेगी 

सरकार ने भव्य और शानदार 4 दिवसीय दीपोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं

दीपोत्सव में प्रतिदिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और शो आयोजित किए जाएंगे

इस कार्यक्रम में 100 से अधिक कलाकार भाग लेंगे

उत्सव में 45 मिनट का लेजर शो और आतिशबाजी का मुख्य आकर्षण होगा

दीपोत्सव में 7 रंग-बिरंगी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रेरित झांकियां भी दिखाई जाएंगी

25 लाख से अधिक दीपक राम की पैड़ी और नया घाट सहित विभिन्न घाटों को रोशन करेंगे

इस साल राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहला उत्सव मनाया जा रहा है

यह परंपरा 2017 में शुरू हुई थी जब सरयू घाट को दीपों से सजाया गया था

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें