अयोध्या राम मंदिर के परिसर में 100 करोड़ में बनेगा भव्य फाउंटेन

अयोध्या राम मंदिर के परिसर में 100 करोड़ में बनेगा भव्य फाउंटेन

योगी सरकार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के परिसर में एक बहुत बड़ा फाउंटेन लगाने जा रही है

 100 करोड़ का ये फाउंटेन स्पेशल मल्टीमीडिया शो के लिए जाना जाएगा

प्लान के मुताबिक ये नया फाउंटेन गुप्तारघाट और नयाघाट के पास बनाया जाएगा

20 एकड़ में फैला ये फाउंटेन लोगों को एक स्पीरिचुअल एक्सपीरिएंस देगा

ये वो जगह होगी जहां भगवान राम की भव्य कहानी लोगों को दिखाई जाएगी

ये एक जादुई जगह होगी जहां सभी श्रद्धालु मिलकर एकसाथ बैठकर प्रार्थना कर पाएंगे

 इसे कमल की शेप में बनाया जा रहा है, कमल भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब है

कमल की 7 पंखुड़ियां-गंगा, यमुना, सरस्वती, सिंधु, नर्मदा, गोदावरी और कावेरी को दर्शाएंगी

जहां ये पंखुड़ियां मिलेंगी उस सेंटर को भगवान राम के लिए डेडिकेट किया गया है

ये भगवान राम के सातवें अवतार भगवान विष्णु के लिए एक खास ट्रिब्यूट रहेगा

शाम होते ही फाउंटेन को एक बड़े स्टेज में बदल जाएगा, जहां रामायण दिखाई जाएगी