नौकरी छोड़ IAS कैसे बनीं आयुषी प्रधान?
आयुषी प्रधान ओडिशा की रहने वाली हैं.
उनके पिता बैंककर्मी और मां होममेकर ह
ैं.
आयुषी बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार
रही हैं.
उन्होंने 10वीं में 93.5% और 12वीं में 93% अंक हा
सिल किए थे.
आयुषी प्रधान ने सीईटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक किय
ा है.
इसके बाद उन्होंने जॉब के साथ एमबीए की तैयारी शुरू कर दी थी.
आयुषी ने 3 बार यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी थी.
पहले प्रयास में वह सिर्फ 13 अंकों से इंटरव्य
ू में चूक गई थीं.
दूसरे में 334वीं रैंक के साथ उन्हें IDES में सरकारी नौकरी मिल
ी थी.
तीसरे अटेंप्ट में 36वीं रैंक के साथ आयुषी प्रधान IAS अफसर बन गईं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें