बाबा बालकनाथ:
ब्राह्मण, ठाकुर या फिर यादव...क्या है इस महंत की जाति?
राजस्थान में चुनाव बाद से बाबा बालकनाथ का नाम चर्चा में है.
बाबा बालकनाथ बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में से एक हैं.
वह अपने भाषणों में प्रखरता से हिन्दुत्व की बातें करते हैं.
बाबा बालकनाथ योगी हैं और नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं.
बाबा बालकनाथ इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइटों में छाए हुए हैं.
उनके चर्चित होने के बाद उनकी जाति को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ी है.
बालकनाथ का जन्म अलवर जिले के कोहराना गांव में एक यादव परिवार में हुआ था.
उनका परिवार कृषि से जुड़ा था और साधु-संतों में उनकी गहरी आस्था थी.
बहुत कम उम्र में बाबा बालकनाथ महंत चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ मठ चले गए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें