इस दिन नहीं होंगे बाबा खाटूश्याम के दर्शन, जानें वजह
आश्विन शुक्ल पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर को है.
इस बार, शरद पूर्णिमा की रात को चंद्र ग्रहण होगा.
29 अक्टूबर की रात को 1.14 मिनट पर चंद्रग्रहण शुरू होगा.
इसका सूतक 28 अक्टूबर की शाम 4.14 बजे से ही लागू हो जाएगा.
इसके कारण, कई देवस्थलों के प्रवेश द्वार बंद रहेंगे.
शरद पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु केवल मां जीण के मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.
खाटूश्यामजी, सालासर बालीजी, और शाकंभरी माता के मंदिर के प्रवेश द्वार बंद रहेंगे.
चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 1.14 से शुरू हो कर 2.28 बजे खत्म होगा.
ग्रहण काल में सूतक आपकी भोजन पदार्थों को दूषित नहीं करता है.
श्रद्धालु 29 अक्टूबर की सुबह मंगला आरती के बाद ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे.
दिल्ली में है एशिया के टॅाप 5 बाजार