'मैंने बहुत कुछ खोया, नहीं चाहता आपके साथ ऐसा हो' 

shikha Pandey

Burst

दिवंगत स्टार इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपने दिल की बात बयां करते नजर आए. 

babil.i.k/

इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा,' आपको उन चीजों का पछतावा नहीं होगा जिन्हें आप अपने जीवन में हासिल नहीं कर पाए'.

babil.i.k/

'बल्कि उन चीजों का पछतावा होगा कि आप उन लोगों से अपने दिल की बात नहीं कह पाए जिनके साथ आप जिंदगी भर चलना चाहते थे या जिनसे आप प्यार करते थे.'

babil.i.k/

बाबिल ने बताया कि रिश्तों के मामले में वह कई बार कमजोर रहे और उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ खोया है.

babil.i.k/

'किसी विषय पर काम करना केवल सोचने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. लेकिन तभी जब आपके विचार आपको स्थिरता की ओर ले जाएं. यहां ठहरें और उस बारे में विचार करें. '

babil.i.k/

'जब व्यक्तिगत संबंधों की बात आती है तो मैंने बहुत कुछ खोया है और मैं नहीं चाहता कि आप भी उसी तरह खोएं. अपने लोगों से प्यार करें.'

babil.i.k/

आपको बता दें कि बाबिल अभिनय के मामले में अपने दिवंगत पिता इरफान खान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. 

babil.i.k/

फिल्मों में वह अपनी भूमिका के साथ मंझे हुए नजर आते हैं. कमाल के एक्टर होने के साथ ही वह बेहतरीन मॉडल भी हैं. 

babil.i.k/