अंतरिक्ष में पैदा हुआ बेबी स्टार खोलेगा कई राज, जानें इसके बारे में सबकुछ
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने एक और कमाल की तस्वीर खींची हैं.
इस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष में जन्म ले रहे एक तारे को कैद किया है.
वैज्ञानिकों की मानें तो ये तारा करीब 50000 साल पुराना हो सकता है.
इसका नाम HH12 है जो पृथ्वी से 1300 प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित है.
गैस और धूल की डिस्क की वजह से ये बेबी स्टार धुंधला दिख रहा है.
लेकिन, इसके गुलाबी रंग के जेट अलग-अलग दिशाओं में निकल रहे हैं.
माना जा रहा कि ये तारा सूर्य की तरह विकसित हो जाएगा.
बता दें कि बेबी स्टार पर 1993 से नजर रखी जा रही है.
ताकि, यह पता चल सके कि आखिर तारों का निर्माण कैसे होता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें