कांच से बना है दुनिया का ये सबसे खतरनाक ब्रिज, चलने पर घबराते हैं लोग!
वियतनाम में एक ऐसे ब्रिज का निर्माण हुआ है जो कांच से बना है.
इस ब्रिज की जमीन कांच की है और ये एक जंगल के ऊपर बना है.
इस ब्रिज का नाम है बैक लॉन्ग ब्रिज है. जिसका अर्थ होता है 'व्हाइट ड्रैगन'.
ये दुनिया में सबसे लंबा कांच से बना ब्रिज माना जाता है.
ये ब्रिज 632 मीटर लंबा यानी करीब 2,073 फीट का है.
इसकी ऊंचाई 150 मीटर यानी 492 फीट है.
ब्रिज की फर्श फ्रेंच निर्माताओं द्वारा टेंपर्ड ग्लास से बनी है.
इस कांच के ब्रिज पर एक बार में 450 लोग चल सकते हैं.
इसपर चलने वाले लोग इतना डर जाते हैं कि नीचे देखने की हिम्मत नहीं करते.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें