बागेश्वर सरकार जब बने 'सरदार'
मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस नए लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
दरअसल, हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पंजाब गए थे. जहां उन्होंने स्वर्णमंदिर के भी दर्शन किए.
स्वर्ण मंदिर में जाते समय बागेश्वर बाबा ने पीले रंग की पगड़ी पहनी थी, लोगों ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया.
कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि पगड़ी पंजाब की परंपरा है इसलिए मैंने पीले रंग की पगड़ी पहनी है.
उन्होंने पंजाब के पठानकोट में अरदास की और श्रीदेवी महात्म्य कथा की. दूर-दूर से लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे.
कुछ प्रशंसक तो कोलकाता से पंजाब तक की पैदल यात्रा कर पहुंचे थे.
कोलकाता से आए उनके भक्तों ने कहा कि उन्होंने अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यूट्यूब पर वीडियो देखी थी.
उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आने में 35 दिन लग गए लेकिन बाबा के दर्शन कर के मन को अच्छा लगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें