इस दुकान के फ्रूट चाट का हर कोई है दीवाना

उत्तर प्रदेश के बागपत में फ्रूट चाट में अनोखा स्वाद मिलता है. 

बागपत में मुख्य चौराहे के समीप 8 से 10 दुकानें है जो करीब 25 साल पुरानी है.

यहां फ्रूट चाट अनोखे अंदाज से तैयार किया जाता है, फ्रूट के साथ इसमें छोले डालकर नींबू के रस का तड़का लगाया जाता है.

लोग इसके स्वाद को खूब पसंद करते हैं, सुबह से लेकर शाम तक लोगों की खूब भीड़ लगी रहती है.

पहले चाट की कीमत ₹5 होती थी, लेकिन 25 वर्ष बाद आज फ्रूट चाट  की कीमत 30 रुपए और 50 रुपए है.

दिल्ली, हरियाणा, मुजफ्फरनगर अन्य जनपदों के लोग भी इस चाट का स्वाद लेनें जरूर आते हैं.

दुकान तो छोटी है लेकिन ग्राहकों की संख्या दिन-भर तेजी से बढ़ती रहती है.

फ्रूट चाट में सीजन के फल डाले जाते हैं जिसे दुकानदार मंडी में जाकर लाते हैं. 

दुकानदार साफ सफाई का ध्यान रखते हुए फ्रूट चाट तैयार करते हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.