YouTube से सीखा ये गुर और छाप डाले लाखों

बागपत के सुनहेडा गांव का विजय किसानों के लिए एक प्रेरणा है.

किसान प्राकृतिक तरीके से अमरूद की खेती कर रहा हैं.

किसान पहले पूरी जमीन में धान गेहूं और गन्ने की खेती करता था.

विजय के पास 18 बीघा जमीन है.

 16 बीघा जमीन पर गेहूं, गन्ना, धान की फसल उगाता है.

मात्र दो बीघा जमीन में अमरूद की खेती की शुरुआत की है.

जिससे सालाना 2 लाख की कमाई हो रही है.

विजय ने अमरुद उगने का तरीका यूट्यूब से सीखा है.

लखनऊ से अमरूद का पौध मंगा कर दो साल पहले खेती की शुरुआत की.

अमरूद मार्केट में 80-₹100 किलो बिक रहा है.