Bajaj Auto के स्टॉक में आएगी तेजी, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
Moneycontrol News March 27, 2024
भारत की टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में 27 मार्च को 3% से अधिक की रैली आई है
इस समय यह स्टॉक 3.25% की बढ़त के साथ 9,254.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है
स्टॉक ने इंट्राडे में 9,270 रुपये के ऑल टाइम हाई को छू लिया. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है
उछाल के साथ बजाज ऑटो के शेयर अपने शेयर बायबैक प्राइस 10,000 के करीब ट्रेड कर रहे हैं
ऑटोमोबाइल कंपनी ने 26 मार्च को कहा कि उसने ₹10,000 प्रति शेयर की औसत कीमत पर ₹4,000 करोड़ के शेयरों की बायबैक पूरी कर ली है
बायबैक योजना की घोषणा इस साल जनवरी में टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से 10,000 प्रति शेयर की कीमत पर की गई थी
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो स्टॉक पर "ओवरवेट" रेटिंग दी है
जेपी मॉर्गन ने अपने वित्तीय वर्ष 2024 से 2026 तक बजाज ऑटो के लिए अर्निंग पर शेयर अनुमान को 1% से 3% तक बढ़ा दिया है
पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 10% चढ़ा है. इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 38% की रैली आ चुकी है
पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 85 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है