चकित करते हैं बांस के अनेक फायदे, पर्यावरण के लिहाज से भी है उपयोगी
बांस एक बहुत ही उपयोगी और अजीब किस्म का पौधा होता है.
देखने में पेड़ जैसा लगने के बावजूद यह एक घास ही होता है.
बांस तेजी से बढ़ता है, कुछ बांस तो एक घंटे में डेढ़ इंच बढ़ जाते हैं.
बांस को जमीन से ऊगने में बहुत वक्त लगाता है.
बांस खुद को ठीक कर सकता है, यह अक्षय ऊर्जा का स्रोत है.
बांस वायुमंडल से कार्बन सोखने में भी बहुत तेज रहते हैं.
बांस की घनी जड़े पानी को रोक कर मिट्टी को बचाने का काम करती हैं.
बांस में सिलिकेट ऐसिड होता है. जो उसे बढ़िया अग्निरोधक बनाता है.
बांस का फर्नीचर, भोजन, चारा, कपड़े आदि में कई उपयोग होते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें