अब शाकाहारियों के मटन पर 'पाबंदी'

यूपी के पीलीभीत में बरसात के मौसम के दौरान एक खास सब्जी बाजार में देखने को मिलती है.

दरअसल पीलीभीत के जंगलों में साल के पेड़ की जड़ों में बरसात के दौरान कटरुआ नामक सब्जी उगती है.

वैसे तो यह जंगली सब्जी है,लेकिन इसका दाम मटन के दामों से भी तकरीबन 3 गुना अधिक होता है.

इसका दाम तकरीबन 1000-1500 रुपये के बीच होता है.

पीलीभीत का जंगल सन 2014 से रिजर्व फॉरेस्ट है तो इसमें कटरुआ को बीनना गैर कानूनी है.

बीते दिनों शहर में कुछ लोग चोरी छुपे कटरुआ बेचते पकड़े गए थे.

वन विभाग ने छापामार कार्रवाई कर तकरीबन 50 किलो कटरुआ बरामद किया था.

 इसे शाकाहारियों का मटन भी कहा जाता है .

यह सब्जी प्रोटीन समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है.