केले की खेत ने बदल दी किसान की किस्मत!

बिहार को केला उत्पादन के लिए प्रयुक्त राज्य माना जाता है. 

बिहार में सरकार द्वारा केला की खेती पर 75 फीसदी सब्सिडी किसानों को मुहैया कराया जा रहा है. 

साथ हीं केला की बागवानी के लिए किसानों को प्रेरित भी किया जा रहा है. 

बेगूसराय बरियारपुर पक्षी गांव के रहने वाले रामचंद्र दास ने ऐसा ही उदाहरण पेश किया है. 

ठेला पर केला बेचते-बेचते अब बागवानी भी करने लगे हैं.

ठेला पर केला बेचना छोड़ केला उत्पादन करना शुरू कर दिया. 

चार बीघा खेत लीज पर लेकर केला लगाया है. 

केला लगाने के लिए खेत लीज पर लेकर 1 लाख की लागत से खेत तैयार किया. 

केले की बागवानी कर आठ लाख से अधिक का मुनाफा कमा रहे हैं.