बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में विंध्य की हरी-भरी पहाड़ियों पर है 

Sumit Verma

इस नेशनल पार्क में अन्‍य की तुलना में बंगाल टाइगर की संख्या सबसे ज्यादा है. 

यह नेशनल पार्क सफेद बाघों के लिए खास तौर पर जाना-पहचाना जाता है. 

यह किले के साथ पहाड़ियों, घने जंगलों और खुले घास के मैदानों में बसा हुआ है.

नेशनल पार्क में टाइगर्स के साथ ही तेंदुए, हिरण और कई पशु-पक्षी पाए जाते हैं. 

इस नेशनल पार्क में हुई रिसर्च में 2000 साल पुरानी सभ्यता के प्रमाण मिले हैं.

इस नेशनल पार्क में किले, शिलालेखों और शैल चित्रों वाली कई गुफाएं भी हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें