कोई लूट ले गया PM हसीना का तकिया- बिस्तर, किसी ने चुराई टीवी!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News August 14, 2024
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना सीधे भारत पहुंची
शेख हसीना
शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री आवास में जो कुछ हुआ वो चौंकाने वाला था. प्रधानमंत्री आवास के अंदर की तस्वीरें और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं
तस्वीरें और वीडियो
एक प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर से एक टीवी और एक मुर्गी चुराकर भाग गया
चिकन और टीवी चोरी
एक प्रदर्शनकारी को बांगलदेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास से एक खरगोश ले जाते देखा गया
खरगोश चोरी
वायरल हो रहे फोटो में प्रदर्शनकारी हसीना के कपड़े, कुर्सी-सोफा, पंखा समेत अन्य घरेलू सामानों को सिर पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं
घरेलू सामान चोरी
प्रधानमंत्री आवास में भी घुसे और वहां जमकर तोड़फोड़ और लूट की. इसके बाद प्रदर्शनकारी, शेख हसीना के कमरे से उनका बिस्तर तकिया तक लूट ले गए
बिस्तर तकिया चोरी
इस बीच प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के सरकारी आवास गण भवन में घुस गए. इस दौरान वहां मौजूद सैंकड़ों प्रदर्शनकारी पूल में नहाते हुए देखा गया
पूल में नहाते हुए
एक युवा व्यक्ति ने पूर्व प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, गोनोभबन में भांग का ज्वाइंट जलाते हुए खुद का वीडियो बनाया
ज्वाइंट जलाते हुए
छात्रों के प्रदर्शन से शुरू हुआ आंदोलन इतना कैसे बढ़ गया कि शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ना पड़ा? शेख हसीना के बैकफुट पर आने के बड़े कारण हम आपको बता रहे हैं
छोड़ने का कारण
शेख हसीना ने हिंसक कृत्यों में शामिल प्रदर्शनकारियों को छात्र नहीं बल्कि अपराधी बताया तथा उनसे निपटने के लिए कड़ी प्रतिक्रिया का आग्रह किया
हसीना की प्रतिक्रिया
नौकरी में कोटा नीति के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व में शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन हसीना के इस्तीफे की मांग करने वाले एक बड़े सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया है
आरक्षण को लेकर आंदोलन
पिछले महीने सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर सरकार की प्रतिक्रिया के कारण लगभग 300 लोगों की जान चली गई
लोगों की जान चली गई
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कथित तौर पर देश छोड़कर चली गयी हैं