ऐसा क्या हुआ कि जल उठा बांग्लादेश? विस्तार से जानिए
Moneycontrol News August 06, 2024
By Roopali Sharma
बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ने ढाका स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र और चार हिंदू मंदिरों पर हमला किया है. इन हमलों में मंदिरों को मामूली नुकसान हुआ है
बांग्लादेश
बांग्लादेश के हिंदू, बौद्ध और ईसाई एकता परिषद के नेता काजोल देबनाथ ने बताया है कि देश के चार मंदिरों पर हमले हुए हैं. इन हमलों में मंदिरों को नुकसान हुआ है
हमलों से हुआ नुकसान
पेट्रापोल के क्लीयरिंग एजेंट्स स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने बताया कि बांग्लादेश की ओर 250-300 भारतीय ट्रक फंसे हुए हैं
भारतीय ट्रक फंसे
बांग्लादेश आरक्षण के विरोध में फैली हिंसा और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बीच 5 अगस्त को 135 लोगों की मौत हो गई
हिंसा में भड़के लोग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी में ढाका के बाहर सावर और धामराई इलाकों में 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि आंसू गैस के गोले चलने और गोलीबारी में 50 लोग घायल हो गए
बेकाबू हुए हालात
हमलों में पुलिसकर्मी घायल हो गए. दामपारा में पुलिस आयुक्त कार्यालय और चटगांव में सेंट्रल जेल पर हमला किया गया. उपद्रवियों ने कोनाबारी और बसन पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया
पुलिसकर्मी भी हुए घायल
हिंसा के बाद पूरे देश में अव्यवस्था और अशांति का माहौल है वहीं, एलआईसी ने सोमवार को कहा कि LIC ऑफ बांग्लादेश लिमिटेड का कार्यालय सात अगस्त तक बंद रहेगा
कर्फ्यू लगा
उपद्रवियों ने जिला जेल में घुसकर 500 कैदियों को जेल से भगा दिया. यहां भीड़ ने जुलूस निकाला. इसके अलावा चटगांव समेत छह पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया