बैंककर्मियों की बल्ले-बल्ले! होली से पहले वेतन में बढ़ोतरी

Moneycontrol News March 9, 2024

देश के 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन में सालाना 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी

IBA और बैंक यूनियनों में इसको लेकर करार हो गया है और लंबे समय से चल रहा बैंक कर्मियों का इंतजार पूरा हो गया है

सरकारी बैंकों के कर्मचारियों का मौजूदा 11वां वेतन एग्रीमेंट एक नवंबर 2022 को ही खत्म हो गया था

उसके बाद से ही वेतन बढ़ोतरी पर सहमति बनाने के लिए यूनियनों और IBA की बीच बातचीत चल रही थी

IBA के चेयरमैन AK गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि 17% वेतन बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है

बैंक कर्मचारियों को महीने के 6 साप्ताहिक अवकाश मिलते हैं जिसे बढ़ाकर 8 वीकली ऑफ करने की मांग की जा रही थी 

बैंक कर्मचारियों की साप्ताहिक अवकाश की मंजरी केंद्र सरकार ही दे सकती है

नए वेतन समझौते के तहत सभी महिला कर्मचारियों को मेडिकल सर्टिफिकेट के बिना भी हर महीने एक दिन की Sick Leave लेने की इजाजत होगी