फटाफट निपटा लें बैंकों के जरूरी काम,फरवरी में है छुट्टियों की भरमार

 फरवरी का महीना देशभर के लिए खास रहता है क्योंकि महीने की पहली तारीख को बजट पेश होता है

इस बार फरवरी का महीना 29 दिनों का है और उसमें भी छुट्टियों की भरमार है

अगर आपको फरवरी के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसे समय से निपटा लीजिएगा

 इस महीने में त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे

यहां देख लें बैंक हॉलिडे से जुड़ी जानकारी

4 फरवरी को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

इसके बाद 10 फरवरी को दूसरा शनिवार है और 11 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर के  बैंक बंद रहेंगे

14 फरवरी को बसंत पंचमी है, ऐसे में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 15 फरवरी को Lui-Ngai-Ni होने के कारण  बैंक बंद रहेंगे

18 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती है ऐसे में इस दिन महाराष्‍ट्र के बैंकों में अवकाश रहेगा

20 फरवरी के दिन स्टेट डे के होने के कारण अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में  बैंकों की छुट्टी है. 24 फरवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में  छुट्टी रहेगी

25 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 26 फरवरी के  दिन Nyokum होने के कारण अरुणाचल प्रदेश के बैंकों की छुट्टी रहेगी

 छुट्टियों के दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं