बैंक जाने से पहले जरूर चेक कर लें RBI की छुट्टी वाली लिस्ट!
Moneycontrol News July 04, 2024
By Roopali Sharma
नए महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में अगर आपको जुलाई में बैंकों से जुड़ा कोई काम पूरा करना है तो जान लें कि इस महीने कई दिन बैंक बंद रहेंगे
जुलाई महीने की शुरुआत
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक जुलाई 2024 में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को शामिल करके बैंकों में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई लिस्ट
देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. बैंकिंग रेगुलेटर RBI महीने की शुरुआत से पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर देता है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो
अलग-अलग दिन बैंकों में छुट्टी
शनिवार,रविवार के अलावा यहां बताए गए दिनों में बैंकों में छुट्टियां रहेंगे. इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि किस दिन, किस राज्य में और किस लिए छुट्टी है
इस लिस्ट में आप देख सकते हैं
वहीं 3 जुलाई को Beh Dienkhlam के कारण शिलांग में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 6 जुलाई को MHIP डे के कारण आइजोल में छुट्टी रहेगी
छुट्टी का कारण
7 जुलाई, को रविवार, 8 जुलाई, को कांग-रथयात्रा के मौके पर मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे और 9 जुलाई को Drukpa Tshe-zi के मौके पर सिक्किम में बैंकों में अवकाश रहेगा
बैंकों में अवकाश रहेगा
16 जुलाई को हरेला के कारण देहरादून में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 17 जुलाई को मुहर्रम के कारण देश के कई हिस्सों बैंकों में अवकाश रहने वाला है
देश के कई हिस्सों बैंकों में अवकाश
21 जुलाई को रविवार की छुट्टी और 27 जुलाई को चौथे शनिवार की छुट्टी और 28 जुलाई को रविवार सप्ताहांत के कारण भारत के सभी राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा
सभी राज्यों में बैंक अवकाश
बैंकों के बंद होने पर भी ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी वहीं होगी. नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा चालू रहेगी