आखिर चेक के पीछे क्यों किया जाता है साइन?

Moneycontrol News March 11, 2024

कई बार आप देखते हैं कि किसी छोटी सी गलती की वजह से चेक बाउंस हो जाता है

कभी-कभी आपकी एक छोटी सी गलती भी आर्थिक परेशानी में डाल सकती है

यहां हम आपको चेक से जुड़े कुछ जरूरी नियमों के बारे में आपको बता रहे हैं

चेकबुक से जुड़े नियम हर खाताधारक के लिए जरूरी होते हैं

बैंक चेक को लेनदेन करने का सुरक्षित तरीका माना जाता है

कई बार चेक के पीछे की तरफ साइन किया गया होता है. इसका बैंक की भाषा में एक खास मतलब होता है

सिर्फ Bearers चेक पर ही पीछे की तरफ साइन किया जाता है

ये चेक बैंक में जाकर जमा कराया जाता है और इसमें किसी का नाम नहीं होता है

इस चेक की मदद से कोई भी व्यक्ति बैंक से कैश निकाल सकता है

साथ ही इस तरह के चेक से हुए फ्रॉड की जिम्मेदारी बैंक की नही होती है