कोई जिंदा नहीं लौट सका सांपों के इस बैन हो चुके आइलैंड से!
ब्राजील के पास इल्हा दा क्वेनमाडा सांपों का द्वीप कहा जाता है.
यह ब्राजील के साओ पाओलो के तट से 33 किलोमीटर की दूरी पर है.
यहां गोल्टन लांसहेड वाइपर सहित जहरीले सांपों की कई प्रजातियां रहती हैं.
यहां करीब दो से चार हजार सांप हैं, हर 75 वर्ग मीटर में एक सांप पाया जाता है.
कहा जाता है कि जो द्वीप के अंदर गया वह जिंदा नहीं लौट पाया.
12 हजार साल पहले समुद्री जलस्तर बढ़ने से यह द्वीप ब्राजील की जमीन से अलग हो गया था.
इससे यहां सांपों की जनसंख्या अकेली पड़ गई थी, जो बढ़ने लगी.
यहां सांपों ने पेड़ों पर ऊंचाई तक जाना सीखा और पक्षियों को खाने लगे.
यहां जाने पर पाबंदी है, सरकार यहां आने वालों पर कड़ी नजर रखती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें