Floral Separator

इस 'पप्पू चायवाले' के पीएम मोदी भी दीवाने

Floral Separator

बाबा विश्वनाथ, गंगा घाट और गलियों के अलावा बनारस अपने जायके के लिए भी मशहूर है. 

Floral Separator

यहां के टमाटर चाट के अलावा पान और कचौड़ी भी लोगों को खूब भाती है. 

Floral Separator

बात करें चाय की तो उसका स्वाद भी लाजवाब है. 

Floral Separator

बनारस में चाय की कई अड़ियां है, जहां चाय की चुस्की पर देश के तमाम मुद्दों पर लोग चर्चा करते हैं. ऐसी ही एक अड़ी है पप्पू की, जिसकी चाय के फैन पीएम मोदी भी हैं.

Floral Separator

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस  चाय की चुस्की ले चुके हैं. 

Floral Separator

यह दुकान करीब 80 साल पुरानी है.

Floral Separator

खास बात है कि आज भी इस अड़ी पर लोगों को 80 साल पुराना स्वाद मिलता है. 

Floral Separator

दूध, चायपत्ती और पानी को एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग ख़ौलाकर वो चाय को तैयार करते हैं. 

Floral Separator

सुबह और शाम के वक्त इस अड़ी पर नेता, साहित्यकार, शिक्षकों, प्रबुद्धजनों के अलावा आमलोगों की भीड़ होती है.