बाबा विश्वनाथ, गंगा घाट और गलियों के अलावा बनारस अपने जायके के लिए भी मशहूर है.
यहां के टमाटर चाट के अलावा पान और कचौड़ी भी लोगों को खूब भाती है.
बात करें चाय की तो उसका स्वाद भी लाजवाब है.
बनारस में चाय की कई अड़ियां है, जहां चाय की चुस्की पर देश के तमाम मुद्दों पर लोग चर्चा करते हैं. ऐसी ही एक अड़ी है पप्पू की, जिसकी चाय के फैन पीएम मोदी भी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस चाय की चुस्की ले चुके हैं.
यह दुकान करीब 80 साल पुरानी है.
खास बात है कि आज भी इस अड़ी पर लोगों को 80 साल पुराना स्वाद मिलता है.
दूध, चायपत्ती और पानी को एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग ख़ौलाकर वो चाय को तैयार करते हैं.
सुबह और शाम के वक्त इस अड़ी पर नेता, साहित्यकार, शिक्षकों, प्रबुद्धजनों के अलावा आमलोगों की भीड़ होती है.