केले की खेती से मालामाल हुआ यूपी का ये किसान, जाने सफलता का राज

उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला कभी अफीम का गढ़ माना जाता था. 

मगर अब केले की खेती की बेल्ट के रुप में भी जाना जाने लगा है. 

यहां पर परंपरागत खेती छोड़कर किसान केले की खेती भी बड़े पैमाने कर रहे हैं. 

जिले में कई किसान आधुनिक तरीके से केले की खेती कर अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. 

ऐसे ही बाराबंकी जिले के युवा किसान देश दीपक वर्मा ने केले की खेती के माध्यम से अपनी तकदीर बदली. 

एक एकड़ से केले की खेती की शुरुआत करके आज 3 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं.

आज वो तीन एकड़ में केले की खेती से सालाना 6 से 7 लाख रुपये मुनाफा कमा रहे हैं.

उनकी खेती देख, आज पूरा गांव केले की खेती कर रहा है.

देश दीपक वर्मा पहले धान, गेहूं, सरसो, और मक्के की पारंपरिक खेती करते थे.