खजूर की खेती से किसान बना मालामाल!
बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में खेती को लेकर नए नवाचारों ने किसानों की उम्मीदें बढ़ा दी है.
बाड़मेर जिले में लगभग 103 किसान खजूर की खेती कर रहे हैं.
इससे सालाना करीब 2 करोड़ रूपये का व्यापार हो रहा है.
एक दशक पहले तक, खजूर की पैदावार राजस्थान में मुमकिन नहीं थी.
किसानों की मेहनत से रेगिस्तान में खजूर की खेती में सफलता पाई जा रही है.
बाड़मेर के किसान खजूर से केवल अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
नई तकनीकों का उपयोग करके उन्होंने खेती को और भी सफल बनाया है.
बाड़मेर जिले में साल 2009 से खजूर का उत्पादन शुरू किया गया था.
शुरुआती दौर में 22 हैक्टेयर से शुरु हुई खेती आज 157 हैक्टेयर में की जा रही है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी