इन दिनों बसंत ऋतु का मौसम चल रहा है.
ऐसे में हर जगह फूलों की खुशबू से गुलजार है.
लेकिन उदयपुर में ऐसा भी गांव है,
जहां सालभर बसंत ऋतु का मौसम रहता है.
यह उदयपुर से 10 किलोमीटर दूर मालियों की होटल गांव है.
यहां 12 महीने बसंत का नजारा देखने को मिलता है.
गांव में माली समाज के लगभग 10 परिवार रहते हैं.
इस गांव में पूरे साल 10 किस्मों के फूलों की खेती की जाती है.
साथ ही गांव के लोग यहां निजी प्रयोग के लिए सब्जियां भी उगाते हैं.