अंडा और पनीर से

ज्यादा ताकतवर है बींस

Rohit Jha/Lifestyle

एडामे बींस यानी की सोयाबीन की फली बेहद पोषक होती है

इसीलिए इसे पोषक तत्वों की फैक्ट्री भी कहा जाता है

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण फाइबर बेहद फायदेमंद है

इसमें प्रोटीन मिनरल्स भी पाए जाते हैं

ये हमारे शरीर को हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज दिल के साथ के साथ कैंसर जैसी बीमारी से बचाते है

डॉ स्मिता कहती है कि इसमें अंडा- पनीर से ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है

जो लोग वेजीटेरियन हैं, वह रोज इसके खा सकते है

इसमें आइसोफ्लेवोन्स नामक तत्व पाया जाता है...

...जो मध्यम आयु वर्ग एवं बुजुर्ग लोगों की हड्डियों को मजबूत करता है.

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें