किसी भी हिल स्टेशन पर भारी मुनस्यारी की खूबसूरती

मुनस्यारी को उत्तराखंड का मिनी कश्मीर भी कहा जाता है

 यह जगह पिथौरागढ़ में समुद्र तल से 2300 मी. की ऊंचाई पर स्थित है

यह छोटा सा पर्वतीय शहर तिब्बत और नेपाल सीमा के करीब है

साहसिक पर्यटन के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं

इसका अधिकतर भाग साल में 7-8 महीने बर्फ से ढका रहता है

दुनिया मुनस्यारी को हिमनगरी के नाम से भी जानती है

यहां बर्फ से दमकता हिमालय की शान पंचाचूली नजर आता है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें