सुर्ख गुलाबी हो जाएंगे होंठ अपनाएं, ये घरेलू नुस्खे!

महिलाओं को गुलाबी     होंठ बेहद पसंद होते हैं. 

सुर्ख गुलाबी होंठ आपकी खूबसूरती में 4 चांद लगा देते हैं. 

कभी-कभी होठों की गुलाबी रंगत फीकी पड़ जाती है. 

स्मोकिंग या फिर धूप में रहने से भी होंठ काले हो जाते हैं. 

कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके होंठ जेनेटिकली काले होते हैं.

होठों को गुलाबी बनाए रखने के लिए विटामिन, प्रोटीन और मिनरल लेना चाहिए.

अपनी डाइट में टमाटर गाजर हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए.

चीनी के दानों में हल्का सा ग्लिसरीन मिलाकर अपने होठों पर स्क्रब करें. 

चुकंदर आपके होठों को खूबसूरती बनाने के साथ ही मुलायम करता है.