रोजाना अल्कोहल पीने वाले लोग भी नहीं जानते होंगे ये बात!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 30, 2024
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को अपनी खुशी की अपना गम जाहिर करना हो तो वह अल्कोहल का सहारा लेता है. पार्टी मनानी हो तब अल्कोहल पी जाती है
अल्कोहल
अल्कोहल के शौकीनों की पसंद भी अलग-अलग होती है. कुछ लोगों को व्हिस्की या रम पीना पसंद होता है, तो वहीं कुछ लोग बीयर या वाइन लेते हैं
अल्कोहल के शौकीन
वहीं कुछ लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि बीयर, व्हिस्की, रम, वोदका और वाइन में सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है
बीयर, व्हिस्की, रम और वाइन
आज हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग तरह के शराब में अल्कोहल की मात्रा कम या ज्यादा होने के कारण नशे का लेवल भी अलग होता है
नशे का लेवल
इतना ही नहीं बीयर, व्हिस्की, रम, वोदका और वाइन को बनाने की प्रक्रिया भी एक-दूसरे से अलग होती है. इसलिए इनके स्वाद और रंग में अंतर होता है
स्वाद और रंग में अंतर
शराब में पाए जाने वाले अल्कोहल की मात्रा ही उसे कम और ज्यादा नशे वाला बनाने का काम करती है. आज हम आपको अलग-अलग ड्रिंक्स के बारे में विस्तार से बताएंगे
अल्कोहल की मात्रा
रम में 40 से लेकर 70 फीसदी तक अल्कोहल की मात्रा होती है. हाई अल्कोहल के कारण लोग इसे सबसे ज्यादा सर्दियों में पीना पसंद करते हैं
रम
आलू से निकलने वाले स्टार्च को फर्मेंट और डिस्टिल्ड करके वोडका बनाया जाता है. कुछ विशेष वोडका को अनाज और शीरे से भी बनाया जाता है. वहीं वोडका में 40 से लेकर 60 फीसदी तक अल्कोहल होता है
वोडका
वाइन रेड और व्हाइट दोनों रंग में आती है. इसमें 9 से 18 फीसदी तक अल्कोहल होता है
वाइन
व्हिस्की को खासकर गेहूं और बार्ली को फर्मेंट करके ही बनाया जाता है. मार्केट में मौजूद अलग-अलग ब्रांड के व्हिस्की में अल्कोहल की मात्रा 30 से लेकर 65 फीसदी होती है
व्हिस्की
बीयर में अल्कोहल की मात्रा बहुत कम होती है. इसे बनाने के लिए विशेष तौर पर फलों के रस का इस्तेमाल किया जाता है. अलग-अलग ब्रांड के बीयर में 4 से लेकर 8 फीसदी तक अल्कोहल होता है
बीयर
शराब का सेवन सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह होता है. लेकिन दुनियाभर में बहुत ज्यादा लोग इसका सेवन करते हैं