इस खेती से किसान मालामाल! 15 लाख की कमाई

आधुनिकता की इस दौर में कृषि के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है.

बिहार के बेगूसराय के किसान अशोक कमार 1995 से सब्जी की खेती कर रहे हैं.

वर्तमान समय में 5 प्रकार की खेती कर रहे हैं.

ग्वालियर से आलू का बीज मंगाया जाता है.

जबकि खीरा का बीज गुजरात से मंगाकर खेती किया.

कीटनाशक दवाई और केमिकल का ही खर्च 2 लाख पड़ता है.

वह 5 बीघा जमीन में खेती कर रहे हैं.

पांच प्रकार की सब्जी की खेती में तकरीबन 5 लाख का खर्च आता है.

वहीं सालाना 12 लाख से 15 लाख के बीच कमाई हो जाती है.