इस प्रशिक्षण से बदली किसान की जिंदगी हो रही लाखों की कमाई

बेगूसराय के कई किसान नकदी फसल की ओर रुख कर चुके हैं. 

इन दिनों बेगूसराय जिला पपीता के उत्पादक खूब हो रहा है. 

इस पपीता के खेती से किसान लाखों से अधिक का मुनाफा कमा रहे हैं.

बेगूसराय में कृषि विभाग के द्वारा बागवानी प्रशिक्षण को लेकर मीटिंग आयोजित की गई थी. 

इस मीटिंग में पपीते की बागबानी और इसके फायदे के बारे में बताया गया. 

आगे चलकर इसी मीटिंग ने किसान सुनील की जिंदगी बदल दी.

इन दिनों सुनील तीन एकड़ में पपीते की बागवानी कर रहे हैं. 

इसकी खेती कर सालाना 10 लाख की आमदनी कर लेते हैं.