ससुराल से मिले IDEA ने इस किसान की बदल दी किस्मत!
बिहार में नकदी फसल की खेती को लेकर किसान बढ़ता जा रहा है.
बेगूसराय के किसान भी अब बड़े पैमाने पर सब्जी कर खेती करने लगे हैं.
बेगूसराय के किसान मनोज सब्जी की खेती कर रहे हैं.
मनोज को सब्जी की खेती करने की प्रेरणा उनके ससुराल से मिली.
इसके बाद 10 कट्ठे में परवल की खेती से इसकी शुरूआत की.
परवल की खेती में मुनाफा हुआ तो दो बीघा में खेती करने लगे हैं.
दो बीघा से हर सप्ताह 4 क्विंटल परवल का उत्पादन हो रहा है.
परवल की खेती से माह 50 हजार की कमाई हो रही है.
सालाना एक लाख खर्च कर 6 लाख की आमदनी कर रहे हैं.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी