NSG क्यों करना चाह रही Belgian Malinois का इस्तेमाल?

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड अब Belgian Malinois डॉग्स का इस्तेमाल करेग. इन्हें बहुत खूंखार माना जाता है

दुनिया भर में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही में इन कुत्तों का इस्तेमाल किया गया है

आतंकी leader Osama bin Laden के खिलाफ ऑपरेशन में US नेवी सील्स ने इन कुत्तों का इस्तेमाल किया था

NSG  ने Belgian Malinois का इस्तेमाल करने का क्यों फैसला लिया है?आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं

NSG ने अब अपने कामों के लिए Belgian Malinois का इस्तेमाल करने का फैसला किया है

इस नस्ल के कुत्तों को कामों की ट्रेनिंग देने का काम शुरू हो चुका है

Belgian Malinois की उंचाई 22 से 26 इंच तक होती है. उनका वजन 18 से 36 Kg तक होता है. इनकी उम्र 14 से 16 साल तक होती है

इनके सूंघने की क्षमता इन्हें दूसरे नस्ल के कुत्तों से अलग करती है. यही वजह है कि इन्हें खोजी कुत्तों के रूप में दुनियाभर में जाना जाता है

NSG  के Belgian Malinois के इस्तेमाल का फैसला लेने की कई वजहें हैं. टारगेट और हमले में इनकी क्षमता बेमिसाल है

 इन्हें बहुत ज्यादा निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़ती है, ये 70 पाउंड वजन के साथ हमला करने में सक्षम हैं

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बेल्जियन नस्ल के इन कुत्तों की वजह से NSG को मुश्किल ऑपरेशन में काफी मिदद मिलेगी