इस जादुई पत्ते से गायब हो जाएगा शुगर..

बेलपत्र का धार्मिक, औषधीय तथा सांस्कृतिक महत्व है.

बेलपत्र भगवान शिव को भी बहुत प्रिय है. 

इस पेड़ पर कठोर खोल और हल्के तीखे स्वाद वाला बेल फल लगता है.

बेल के फल में विटामिन और खनिज भारी मात्रा में होते हैं. 

इसमें विटामिन A, C, कैल्शियम, पोटेशियम, राइबोफ्लेविन मौजूद है.

साथ ही B6, B12 और B1 भी होते हैं. 

इसकी पत्तियों और फल से वात, पित्त और कफ  संतुलित रहते हैं.

ये रक्तचाप, हृदय की समस्याओं और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मददगार है. 

पत्तों को पानी में उबालकर पीने से डायबिटीज से छुटकारा मिल सकता है. 

इसके अलावा बेल का शर्बत पेट के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है.