कांसे में कॉपर और टिन होता है.
इसे तांबा और रांगा भी बोलते हैं.
कांसे के बर्तन में खाना खाने से कई समस्याएं दूर होती हैं.
इससे पेट और सांस की बीमारी को दूर होती है.
ये वजन घटाने के लिए भी फायदेमंद होता है.
आंखों की रोशनी और त्वचा के लिए भी लाभदायक है.
8 घंटे तक कांसे के पात्र में रखा पानी तीनों दोषों को संतुलित करता है.
आयुर्वेद के अनुसार, ये बुद्धि को भी बढ़ाता है.