इस फसल की खेती से किसान होगा मालामाल!

मिर्च की डिमांड पूरे साल होती है.

इसकी खेती कर किसान बेहतर आमदनी कमा सकता है.

कृषि वैज्ञानिक डॉ.ए.के राय ने इस खेती के लिए कुछ टिप्स बताएं हैं.

इस खेती के लिए बीज की प्रजाति का चयन सबसे महत्वपूर्ण है.

आप पूसा ज्वाला, पूसा सदाबहार, एलसी 234, जैसे बीज ले सकते हैं.

एक एकड़ में 175 से 200 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है.

पौधे से पौधे की दूरी 45 से 50 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

लाइन से लाइन की दूरी 65 से 70 सेंटीमीटर रखनी चाहिए.

नर्सरी तैयार करने के 35 दिनों के बाद पौधे को खेत में लगाएं.

1 एकड़ में 200 क्विंटल उत्पादन हो तो 10 लाख रुपए की आमदनी होगी.