शरीर को करना है डिटॉक्स, करें इस काढ़े को ट्राई!

अदरक को सेहत का खजाना माना जाता है.

ये खांसी और सर्दी को दूर भागता ही है.

कोडरमा के आयुर्वेदिक डॉ. प्रभात कुमार बताते हैं कि,

अदरक और गोलकी का काढ़ा बेहद फायदेमंद होता है.

ये शरीर को अंदरूनी रूप से साफ करता है.

इसके लिए आप गोलकी का 1 दाना और 5 ग्राम अदरक लें.

इसे एक गिलास पानी में उबालें.

आधा गिलास होने पर चाय के रूप में इसका सेवन करें.

सुबह ब्रश करने के बाद खाली पेट इसका सेवन करें.