औषधि हैं ये बाजरे की रोटी-कोदो का पुलाव

आजकल मोटा अनाज यानि मिलेट्स ट्रेंड में है. 

मिलेट्स यानि -ज्वार-बाजरा, कोदो-कुटकी आदि. 

कुपोषण खत्म करने में मोटा अनाज मददगार होता है. 

कोटा में एक परिवार कई साल से मिलेट्स पर काम कर रहा है. 

ये 12 तरह के अनाज का आटा तैयार करता है.  

इन्होने मोटे अनाज के पांच तरह के प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.  

मल्टीविटामिन आटा में 12 तरह के मिलेट्स हैं. 

प्रोटीन की कमी में यह आटा काफी फायदेमंद है. 

यह आटा डायबिटीज, कब्ज के मरीजों को खिलाया जाता है.